Thursday, November 7, 2019

युवती

चपला चमकी चहुँ ओर दिशा
घर-घर घिरती घन घोर घटा।
रजनी में चंचल चंद्र खिला
पल-पल उभरा फिर मन्द पड़ा।।

सन-सन करता सन्नाटा था
चंचल चपला का आहट था।
पर आँखों के पलकों के नीचे
मानव जाति का ज्वाला था।।

सावन सपने सजते थे जिसमें
वो कोमल आँखें अँगार बनी।
बिन बोले युवती की वाणी
मानव जाति का अभिश्राप बनी।।

दिल मे भावों की उठी लहर
आँखों मे अश्रु लाती थी।
मानो पानी की कोई लहर
सागर तट पर यों आती थी।।

न धरती थी न अम्बर उसका
न संध्या की स्वर्ण लालिमा।
नहीं कोई था उसका अपना
घिरा हुआ था घोर कालिमा।।

न हिलती थी न डुलती थी
भीगी लतिका की एक टहल।
डूबी हुयी थी, बस एक सोच में
मनु सोच रही थी कोई डगर।।

ये डगर नही थी जीने की
ये तो नफरत का प्याला था।
प्यार भरा था, जिसमें पहले
वही आज अँगारा था।।

सत्य की परछाई

एक समय उदास बैठा था
मन भावों से घिरा हुआ था।
कर्म करूँ या धर्म की सेवा
या कोई उपचार है दूजा।।

धर्म है मेरा पुत्र किसी का
सुख दुख जो भी, होये उसी का।
जिसने मुझे यह पहुँचाया
हर सुख का ऐहसास कराया।।

कोई अगर कंटक लग जाये
धोखे से मुझ को चुभ जाये।
दर्द हुआ उन्हें मुझे से ज्यादा
प्यार किया इससे भी ज्यादा।।

खुद ही भूख प्यास सह लेते
मुझ को कोई खबर नही देते।
पल भर अगर नहीं मिल पाते
क्षण भर में विचलित हो जाते।।

जीवन में जो भी कुछ पाया
हर कण-कण में उनकी छाया।
फिर भी अगर याद न आयें
तो हर धर्म, कर्म मिट जायें।।

पर, जन्म हुआ है कर्म भूमि पर
कर्म किये बिन फल न मिलेगा।
हर फल की अभिलाषा होती
फिर धीरे-धीरे चाहत बढ़ती।।

बढ़ती चाह लालसा देती
धर्म घटा कर, कर्म कराती।
सच्चा कर्म धर्म का ज्ञानी
लालच, अभिलाषा अज्ञानी।।

कर्म करो, पर धर्म मिटे न।
यही सत्य है यही समझना।।

A Night before Marriage

आंखों में कोई नींद नहीं है
फिर भी बंद किये हुये है।
सारी रात पलक नही झपकी
सोयी हुयी मुरझाई पड़ी है।।

कभी कभी उठ जाती है फिर
सहला लेती अपनी बेटी को।
भर आते ममता के आँसू
बह जाते जल की धारा से।।

कौन कहे किससे वो बोले
ये आँसू ऐसे ही जायेंगे।
कल से आँगन हो जाएगा सूना
ये पंक्षी भी इसे याद करेंगे।।

सीधी साधी भोली सी बेटी
दर्द नही सह पायेगी ये।
कैसे रह पायेगी बिन मेरे
ये अंखिया भर आती है फिर से।।

फूट पड़ी चाहत की ममता
फिर भी नहीं बताती उसको।
कहीं जाग न जाये बेटी।
आज यहां सोने दो इसको।।

छलक पड़ी ममता की अंखिया
घिरने लगे मेघ सावन के।
बूंद एक छलकी अँखियों से
गिर जाती अलकों पर उसके।।

वो भी स्वयं नही सोयी थी
बस डूबी हुई थी एक सोच में।
कैसे में मां को समझाऊं
जीवन का हर कोना ऐसा।।

कभी धूप तो कभी छाँव है
कभी स्वयं दुख सुख बन जाता।
कभी खुशी बन जाती गम में
कभी नीर भी हिम बन जाता।।

यही चक्र है, यही चरण है
ये जीवन अनमोल रतन है।
सुख-दुःख तो मन का भ्रम है
इस भ्रम में क्यों मानव का भ्रमण है।।

ये मां-बेटी भी बिन बोले
चाहत की वाणी से बोल रहे है।
कैसे कोई समझ पायेगा
ये  अपने मे ही डूब रहे है।।


मिलन

आँखें आँखों में देख रही
पलकें गिरने से रोक रही ।
इक टक नज़रें ये रुकी पड़ी
मनु नीर बिना जब मीन पड़ी।।

सांसें साँसों को भेद रहीं
आहे आहों से भेंट रहीं।
बाहें बाहों में डोल रहीं,
बढ़ती धड़कन दिल रोक रहीं ।।

बहती मधु मस्त मंद बयार
डोले कच, कुंडल, स्वर्ण हार।
उलझे कर उसके अलकों में
थिरके मन उसके पलकों में।।

बहता रस सोम नयन से यों
पीता मन मृदुल व्याकुल यों ।
गिरता जल हो व्योम से ज्यों
धरती की प्यास बुझाता ज्यों ।।

लाल ओंठ पास अब आते
मधुर-मधुर मिठास जब लाते ।
तब ये नजर शरम सी जाती
पलकें थोड़ी सी झुक जाती ।।

और पास जब दिल आ जाते
बढ़ती धड़कन और बढ़ाते।
एकत्व भाव जागृत हो जाते
आत्म विलीन साधक बन जाते।।

Thursday, October 25, 2018

विचलित मन

मन रूपी सागर के तट पर, खोज रहा था चंद्र किरण।
विषय वासना के बस होकर भूल गया था स्वर्ण वर्ण।।

गुण सगुण अवगुण बन गये,
अत्र यत्र सर्वत्र भर गये ।
चंचल मेधा रस हीन बनी,
आभा में मन विकार छा गये।।

धर्म सत सुंदर विचार, कभी-कभी आ जाते याद।
मन गीत सुनाने लगता है, कुछ तो कर लेंगे आज।।

निर्मल तरंग फिर नव उमंग,
फिर गुम हो जाती बार-बार।
सपनों के सजने के पहले ही,
छा जाती फिर अंधकार।।

संकल्प ही निस्तेज बना, आते बादे भी भूल गये।
क्रिया- कर्म फल गति दायक है, ये सारे बहु भूल गये।।

विच्छुब्ध क्षुधा मन मे रहती,
थोड़ा सा और कट देंगें त्याग।
तृप्त नही हो सकी कभी ये,
जितना दोगे, उतनी ही प्यास।।

दिल की लहरें अब जाग रहीं,मन पावक को तुम शांत करो,
आत्म ध्यान कर्म में प्रधान दिल की बातों का सम्मान करो।।

अनजान पंछी

बिन देखे बिन जाने,
जब मिल जाते है दिल अनजाने।
दिल खुद ही दिल से बातें करता,
शब्द नही फिर भी सुख मिलता।।

निशा दिवा हो या संध्या हो ,
हर पल याद सताती रहती।
गहरी नींद रात सावन की,
सपने में जब तुम आ जाती।।

बिन देखे तुझको नजरों ने,
शीतलता का एहसास किया।
बिन पाये तुझको अधरों ने ,
मीठेपन का आभास किया।।

ये प्यार हुआ या इश्क मोहब्बत
या शब्दों का उलट फेर है।
कोई इसे कैसे भी समझे,
हम दोनों की मिलन बेल है।।

प्रेम की साधना

संत बचन पावन सब कहते,
महापुरुष सिद्घ जिन्हें करते।
फिर भी जग भ्रमित हो जाता,
वहीं प्यार नफरत बन जाता।।

वेद पुराण सभी यह गावें,
परोपकार, प्रेम सब बांटे ।
यह जीवन तो एक सफ़र है,
सारा द्रव्य यहीं रह जावे ।।

मां बेटी, या पुत्र वधू हो,
या हो पुत्र पिता का बंधन।
प्रेम गति में सब सुख पावे,
नव उमंग तरंग लह रावें ।।

जब ये प्रेम रूठ सा जाता
चंचल मन दुर्बल हो जाता,
उदित भानु अस्ट हो जाता,
हरा भरा प्रसून झुक जाता।।

यही स्वर्ग अपवर्ग यही है
ये तो एक सफ़र है अपना।
चलो साथ सब सुख यह पावे,
आत्म रहस्य ज्ञान सब पावें ।।

परोपकार की भावना

सावन आते ही घन मेघ घिरे,
बिजली चमकी जब मेघ मिले।
धूल धुएं कण छितराए थे,
पर पानी की कोई बूंद ना थी।।

लाखों लाखों कण धूल धुएं के,
आवारा बच्चों से घूम रहे थे।
उनमें एक सयाना कण था,
जिसका भाग्य उदित होना था।।

उस  कड़ पर जलवाष्प घिरी,
बारिश की पहली बूंद बनी।
बूंद बनी अस्तित्व बना,
जैसे जीवन का निर्माण हुआ।।

मौसम भी अब मस्ताना था,
बारिश होने को आना था।
बूंद बड़ी आकार बड़ा,
इतना बढ़ जाने पर गिर जाना था।।

गिरते गिरते वो सोच रही थी,
थोड़ा सा वो डरी हुई थी।
ज्यों आएगी धरती माता पर,
मिट जायेगा जीवन उसका।।

अंत्य लक्ष्य जब मिट जाना था,
तो चाहत थी एक बड़ी निराली।
परोपकार थी जिसकी खुशबू,
वो प्यास बुझाने के लायक थी।।

ऐसा सोच रही थी जब वो,
तभी पहुंचने वाली थी।
एक कवच यों खुला पड़ा था,
जैसे मगर भूख से बैठा ।।

बूंद गिरी जब बीच कवच के,
बंद हुआ मुख बिंदु कवच का।
इक समय इक मछवारे ने,
उसी कवच से मोती पाया।।

Thursday, February 4, 2016

The Intangible Space - "आकाश"

आकाश (space) is a fundamental creation of God. Some thing need space to reside!

It could be inter molecular space, it could be the sky, it could be space in programming context. The word is itself "void" to explain.
This universe consists of two types of material - living material (~चित्-पदार्थ) & non-living material(~जड़ पदार्थ). Modern science explains the model of non-living material. (With non-living material, I mean with those are made of atoms or molecules)
But what our ancient books are about to explain the model of चित् and जड़ material both. चित् material also need space to reside.

To understand the word "space" (आकाश) we can see the model of computer programming execution that defines kernel- space, user - space to execute program instructions. Have we ever thought the word "space" as "आकाश" here?
We are defined as three layered architecture model. We are made of three bodies, each resides in each space (भू, चित्, चिदा) correspondingly.
  • Top layer, we say it - भू आकाश (physical world) where our physical body (भौतिक शरीर) resides in. 
  • Middle layer, we say it - चित् आकाश (inner world) where our सूक्ष्म शरीर resides in.सूक्ष्म शरीर- is our inner body whose wrapper is physical body. It consists of मन, बुद्धि, इंद्रिया etc. Detailed ref. is given in गीता. 
  • Most inner layer, we say it- चिदा आकाश- where our soul resides in. सूक्ष्म शरीर is a wrapper over the soul.
Our physical body is made of 5 basic elements (पंचतत्व ): 
क्षिति (भू , earth ); जल (water); पावक (अग्नि,fire); गगन (अाकाश, space); समीर(हवा, wind)

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः

Soul can't be destroyed by 4 elements, but the 5th element "space" is not mentioned. because soul need space to reside. this space is चिदा आकाश for the soul.

Similar way supreme soul is also dispersed in the space (चिदा आकाश).

Friday, October 1, 2010

Overlapping of Hindu mythology to Modern Physics

We live in this complex world, we know that this universe is made of 3-D space. what happens if we redefine this space structure. consider the followings.

In the past, people living on our planet, assumed that earth is flat and assgined 2 dimensions to describe any event occured on the surface of earth. some day a man tried to find its extremes, started an unlimited journey. amazingly he found the starting point rather than finding its end point. he declared that this 2-D surface is not flat but rounded about some 3rd dimension.

In our purana or epics, God Bramha ji tried to find out the end of this universe, surprisingly He came to starting point. It reflects the same behavior as occured on flat earth. Consequently we can say that this 3-D space is not flat but rounded about some other dimension can be named as 5-D ( 4-D is time dimension) in space-time. This supports our superstring theory making it more compelling to accept.

According to Einstein, Time (4-D in space-time) does not have a constant tick value everywhere in this universe, rather it depends on frame [of refernce]. On a fast moving frame, tick value of time will be large w.r.t our frame's tick value of time.
In purana, it is described that lord Shiva when opens and closes His eyelid, thousands of thousands of years  on our planet are passed between this time span, clearly supports theory of Einstein's time variance. As tick value of time on lord shiva's frame is larger enough to meet it.[Somebody may try to calculate the speed of frame of lord Shiva ]

Our great people in the long past, all ready found the speed of light with their own units when transformed into todays' units apparently matched with known speed of light, clearly indicates that they some how were aware of these inherent secrets of Nature. So we should not overlook/neglect their achievements.

What do you think, when a story in our Hindu religion tells us that Hiranyaksh (elder brother of father of Prahlad) picked this earth and carried it into 'Patal lok', people assumed that 'Patal lok' is inside water but todays science clearly discards it even common people can discard as knowing the strucure of this world clearly. But Super string theory can explain it by saying that it must had been carried away through another dimension.(might be 5-D or other)

 Super string theory, predicts that there can be only 10 or 26 dimensions in space , this number is itself a puzzle and totally depends on a number used by great  Indian scientist Ramanujan in his mathematical theorem used in string theory.

In Hindu religion, it is said that there are 7 loks below earth ['Atala', 'Vitala', 'Sutala', 'Talatala', 'Rasatala', 'Mahatala', 'Patala' and 'Bhur'];
'Bhur' is earth, which is a reference to this 3-D universe. Others can be represented by a unique dimension.
As others have a substring 'tala' appended in each actually have a meaning--
'tala' means a surface which eventually represents a 2-D plane. Now if with respect to this 3-D universe, you add a new dimension, as you taking this universe as a reference it will behave asif it were a single line,  it will make a plane w.r.t this 3-D universe with that added dimension. Hence supports some intuition regarding it.

Now calculating total dimensions:
total = 7 [ 'tala' ] + 3 [ 'Bhur'] + 1 [time]
       =  11

Although there are 6 more loka above earth. they can all be fitted inside a number 26.
Hence supporting our Superstring theory's result.
Modern Physics and Hindu mythology may lead to secret information of nature.




Using ref. from
-- Hyperspace.                 by Kaku
-- Concepts of Phycics     by HC verma
-- Purana (Hindu religion) [verbally known, not studied]

Thursday, September 30, 2010

Behavior of life

Destination of life


धर्म, संस्कृति, नैतिक, अनुशासन
प्रोटोकॉल बने जीवन में
यही हमारे संचालक हैं
ज्यों TCP नेटवर्क में!

हम सब तो हैं डाटा पैकेट
क्या जानें अपनी मंजिल
बस बढ़ जाते हैं उन राहों पर
छोड़ दिया हमको जिन पर

जन्म हुआ जब कच्चा डाटा था
नहीं  पता कहाँ जाना था
फिर मुझ पर एक header लगाया
तब आकर फिर LAN घुमाया

मंजिल कहीं  दूर थी  मुझसे 
पर उसका प्रतिबिम्ब बनाया
इसी LAN में किसी छोर पर
जा उसका कोई बिम्ब लगाया

यही बिम्ब मंजिल है तेरी
एसा मुझको आभास कराया
जब पहुँच गया मंजिल पर डाटा
फिर दूर खड़ी मंजिल दिखलाया


 ये मंजिल आसान नहीं थी
दूर पड़ी नहीं दिखती थी
तभी header ने जोर लगाया
रूटर पर मुझे राह दिखाया

कितने रूटर मिले राह पर
हर रूटर पर एक मोड़ था
एक मोड़ पर राह अनेक थी
पर मंजिल अपनी एक राह थी


इतने मोड़ राह में आते
कुछ रूटर corrupt हो जाते
नहीं समझते प्रोटोकॉल्स
गलत राह हमको दिखलाते

जब हम राह गलत मुड जाते 
देख header फिर राह बनाते
हम डाटा मंजिल क्या जानेंगे
खुद header हमें राह दिखाते


धन्य धर्म , संस्कार हमारे
यही बनाते header हमारा
जिन लोगों ने इसे बनाया
वो स्वयं ईश  बन जाते !